रेल यात्रियों को झटका: एक जुलाई से बढ़ेगा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया, AC और स्लीपर दोनों पर असर

नई दिल्ली, 30 जून 2025। रेल यात्रियों को महंगाई की एक और मार झेलनी पड़ेगी, क्योंकि रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। यह फैसला सभी वर्गों के यात्रियों को प्रभावित करेगा, विशेषकर लम्बी दूरी की यात्रा करने वालों को।


AC और नॉन-AC यात्रियों के लिए अलग-अलग दरें बढ़ीं

रेल मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक परिपत्र के अनुसार:

  • वातानुकूलित (AC) श्रेणियों में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

  • गैर-वातानुकूलित (नॉन-AC) मेल व एक्सप्रेस श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

  • साधारण द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक किराया यथावत रहेगा, जबकि 500 किमी से अधिक की यात्रा पर 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

स्लीपर व प्रथम श्रेणी के यात्री भी प्रभावित

  • स्लीपर और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी अब प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा।

  • यह बढ़ोतरी पूरे देश की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी।

मासिक पास और लोकल यात्रियों को राहत

रेल मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि:

  • उपनगरीय ट्रेनों, यानी लोकल व दैनिक यात्रियों के लिए

  • मासिक पास (Season Tickets) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महंगाई के दौर में आमजन पर सीधा असर

इस निर्णय से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले आम यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। रेलवे का कहना है कि यह मामूली वृद्धि है, जिससे सेवा सुधार और आधुनिकरण में मदद मिलेगी, लेकिन यात्रियों में इसे लेकर मिलाजुला रुख देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post