प्रशासन की सख्ती के बाद बस ऑपरेटरों को जारी की गई चेतावनी, जान जोखिम में डालना नहीं होगा बर्दाश्त
बालाघाट, 9 जुलाई 2025। जिले में भारी बारिश के चलते उफनते नालों और जलमग्न पुलों के बीच लापरवाहीपूर्ण परिवहन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। ग्राम मोहगांव (बालाघाट-लामता मार्ग) पर एक बस चालक द्वारा पुल पर पानी होने के बावजूद बस पार कराए जाने पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
![]() |
फाइल फोटो |
श्री गढ़पाल ने जिले के सभी बस संचालकों और चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि,
"बाढ़ या जलभराव की स्थिति में पुल-पुलियों पर पानी होने की दशा में बसों को पार कराना यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है। ऐसा करने पर न केवल बस जब्त की जाएगी, बल्कि जुर्माना और लाइसेंस निलंबन की सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।"
बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने भी की जिम्मेदार संचालन की अपील
इस पूरे घटनाक्रम पर बालाघाट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिले के सभी बस संचालकों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने और पूर्ण सतर्कता बरतने की अपील की है।
श्री चौहान ने कहा,
"लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की अधिकांश नदियां और नाले उफान पर हैं। ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा होनी चाहिए। सभी बस चालकों, कंडक्टरों और क्लीनरों को सख्त निर्देश दें कि यदि पुल-पुलियों पर पानी है, तो किसी भी हालत में बस पार न की जाए।"
उन्होंने यह भी कहा कि,
"बरसाती मौसम में बस की गति धीमी रखें, किसी भी प्रकार की रफ्तार की प्रतिस्पर्धा से बचें। प्रशासन को सहयोग देना और एसोसिएशन के निर्देशों का पालन करना हर बस संचालक की जिम्मेदारी है।"
प्रशासन और संगठन का साझा संदेश: जान है तो जहान है
यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि बारिश के दौरान नियमों की अनदेखी यात्रियों और ड्राइवर दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर संगठन, दोनों ही बिना समझौता किए सुरक्षा के नियमों के पालन की अपेक्षा कर रहे हैं। भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
एक टिप्पणी भेजें