उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को मिलेगा सम्मान, जबलपुर जिला पंचायत की बैठक में लिया गया अहम निर्णय

स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा, अब प्रदर्शन के आधार पर होगा मूल्यांकन

जबलपुर, 9 जुलाई 2025। जबलपुर जिले की जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अब जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को उनके कार्य प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस निर्णय से पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और ज़मीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

🎯 बैठक में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया ने की, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियानों और योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों और उनके पदाधिकारियों की फोटो सहित सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित की जाएगी, जिससे उनके कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें सम्मानित किया जा सकेगा

📋 मूल्यांकन के लिए बनेगा स्पष्ट मापदंड

चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि अभी तक पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए कोई स्पष्ट और पारदर्शी मापदंड नहीं है। यही कारण है कि न तो उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सराहा जाता है और न ही कमजोर प्रदर्शन वालों को सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल हो पाती है।

अब पंचायतों को दिए गए मासिक मानव दिवस लक्ष्य के मुकाबले उनकी उपलब्धि के आधार पर 20 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। यह मापदंड कार्य दक्षता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा।

🏗️ पंचायतों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि ग्राम पंचायतें अब सिर्फ योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाली इकाई नहीं रह गई हैं, बल्कि उन्हें निर्माण कार्यों, स्थानीय विकास, और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर होना होगा। पंचायतों को स्वंय एक सशक्त एजेंसी के रूप में स्थापित करना होगा, जो न केवल शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करे, बल्कि नवाचार और जनसहभागिता से ग्रामीण विकास को नई दिशा दे।

🙌 उद्देश्य: पारदर्शिता और प्रेरणा

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना, और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रेरित करना है। इससे पंचायतों में सकारात्मक कार्य संस्कृति का निर्माण होगा और विकास की गति तेज होगी।


📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने