जबलपुर। जबलपुर शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन इस बार सुहागी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह द्वारा किया गया।
ध्वजारोहण स्वतंत्रता संग्राम परिवार से जुड़े मुकेश सोनी और कांग्रेस नेता सुरेंद्र उपाध्याय के करकमलों से सम्पन्न हुआ। तिरंगे को सलामी देने के बाद सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरचरण लाल सराफ के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया, जो कांग्रेस सेवादल की परंपरा में जनसेवा और राष्ट्रभक्ति को समर्पण का प्रतीक है।
कार्यक्रम ने एक बार फिर कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सामाजिक समर्पण की भावना को उजागर किया।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
Post a Comment