जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं न लगाएं: निगमायुक्त प्रीति यादव का कड़ा निर्देश

जबलपुर, 30 जुलाई 2025।
शहर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जर्जर और असुरक्षित भवनों में किसी भी स्थिति में कक्षाएं न लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और उपयुक्त वातावरण सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।


🏫 भवनों की स्थिति की समीक्षा और तकनीकी परीक्षण अनिवार्य

निगमायुक्त ने नगर निगम स्वामित्व एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के भवनों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्टेट पीडब्ल्यूडी के सक्षम तकनीकी अधिकारियों से प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बिना किसी भी भवन में कक्षाएं न लगाई जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल उपयोग योग्य और संरचनात्मक रूप से सुरक्षित भवनों में ही विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित हों।

👥 समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नगर निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि वे सभी स्कूल भवनों की स्थिति का त्वरित निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जिससे समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों में शामिल थे:

  • प्रशांत गोंटिया (अपर आयुक्त, वित्त)

  • मनोज कुमार श्रीवास्तव (अपर आयुक्त)

  • रचयिता अवस्थी (सहायक आयुक्त, शिक्षा अधिकारी)

  • शैलेन्द्र मिश्रा (कार्यपालन यंत्री)

⚠️ वर्षा ऋतु में बढ़ता खतरा, कक्षाएं तुरंत स्थानांतरित करने के निर्देश

श्रीमती यादव ने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी खतरनाक या जर्जर स्कूल भवन में कक्षाएं लगाना बच्चों की जान को जोखिम में डालने जैसा होगा। ऐसे भवनों में तत्काल प्रभाव से कक्षाएं रोककर उन्हें पास के सुरक्षित और नए भवनों में स्थानांतरित किया जाए।

📝 शैक्षणिक भवनों की संभागवार रिपोर्ट तैयार करें

निगमायुक्त ने सहायक आयुक्त (प्र. शिक्षा अधिकारी) रचयिता अवस्थी एवं अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि जर्जर और अनुपयोगी भवनों की संभागवार रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्राचार करें, ताकि आवश्यक प्रशासनिक निर्णय समय रहते लिए जा सकें।

📣 अक्षर सत्तानिर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم