लांजी में दिव्यांग जन कल्याण संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

लांजी, बालाघाट, 21 जुलाई 2025।
लांजी नगर में दिव्यांग जन कल्याण संघ की प्रबंध कार्यकारिणी एवं साधारण सभा के तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत नए कार्यकाल के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से हुई समारोह की शुरुआत

संघ कार्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और महापुरुषों के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। निर्वाचन अधिकारी प्रो. रेवाजी करहाटकर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

शपथ ग्रहण करने वाले प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष: तन्मय जगदीश मिश्रा

  • उपाध्यक्ष: वीरेंद्र ठाकरे

  • सचिव: रूपेश कुमार कुथे

  • कोषाध्यक्ष: सुनीता बिसेन

  • संयुक्त सचिव: अनीता उईके

  • सदस्य: जगदीश मिश्रा

समारोह में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह के दौरान संघ के संरक्षकगण एवं सामाजिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गौरवान्वित किया। प्रमुख अतिथियों में

  • लक्ष्मण छुट्टानी,

  • परमिला देवीचरण ठाकरे,

  • केदारनाथ ऐंडे,

  • श्रीमती परमिला पारधी,

  • राजकुमार बेदरे,

  • सतीश डोल्हारे,

  • सलिता ठाकरे,

  • दिव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित सत्यभामा अशोक बिसेन

  • एवं महेंद्र तेलासकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के बाद हुआ पदभार ग्रहण

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात नियमानुसार सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद का कार्यभार विधिवत ग्रहण किया। इस अवसर पर संगठन की भावी योजनाओं एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी गतिविधियों को लेकर भी सकारात्मक चर्चाएं हुईं।

📢 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم