📍 बरगी नगर, जबलपुर | शासकीय महाविद्यालय बरगी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उन्हें शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराने हेतु तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कॉलेज की कार्यप्रणाली, शिक्षकों, वरिष्ठ विद्यार्थियों तथा शासन की विभिन्न छात्रोन्मुखी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पद्मा माहेश्वरी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति, अनुशासन तथा लक्ष्य निर्धारण की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भीतर जो सकारात्मक ऊर्जा है, उसे दिशा देना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शासन द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी लें और उनका अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आज के युग में जानकारी ही सशक्तिकरण का माध्यम है।
स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अमिता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को शासकीय योजनाओं जैसे "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना" एवं अन्य स्कॉलरशिप योजनाओं से परिचित कराया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. सुनीता कुजुर ने सेवा, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता पर आधारित एनएसएस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं क्रीड़ा अधिकारी श्री विशाल यादव ने महाविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकारी देते हुए खेलों के मानसिक और शारीरिक लाभ बताए।
अंग्रेजी विभाग से डॉ. ए.के. दास गुप्ता ने भाषा के महत्व को रेखांकित किया, जबकि अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. नवल सिंह लोधी ने विद्यार्थियों को "सीखो-कमाओ" योजना में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ छात्र एवं नवप्रवेशित विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायी प्रारंभ देने वाला भी सिद्ध हुआ।
एक टिप्पणी भेजें