कांवड़ियों की आस्था को समर्पित सेवा अभियान: कोटेश्वर धाम मार्ग पर हुई विशेष सफाई

लांजी, बालाघाट, 30 जुलाई 2025।
सावन मास में शिवभक्तों की भावनाओं को साकार करने हेतु भाजपा बिसोनी मंडल एवं नगर के समर्पित समाजसेवियों ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए कोटेश्वर धाम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की स्वच्छता का बीड़ा उठाया। यह महज एक सफाई नहीं, बल्कि शिवभक्तों की सेवा का वह संकल्प है, जो हर कंकर-पत्थर में शिव को देखने की भावना से प्रेरित है।


सवेरे-सवेरे शिव नाम के स्मरण के साथ जब कार्यकर्ता झाड़ू, बेलचा और तसले लेकर सड़क पर उतरे, तो दृश्य कुछ यूँ था मानो सेवा और भक्ति एकाकार हो गए हों। कोटेश्वर मार्ग पर फैले कंकर-पत्थर, धूल-मिट्टी और रुकावटों को हटाकर कांवड़ियों के सुगम मार्ग की तैयारी की गई। यह सेवा केवल एक स्वच्छता अभियान नहीं, बल्कि आस्था के मार्ग की चौकीदारी का भाव है।

शिवभक्तों की इस कठिन तपस्या, जिसमें वे पैरों से पगडंडियां मापते हुए गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, उसमें यह सेवा एक मौन सहयोग बनकर उभरी है। उनकी यात्रा का प्रत्येक क़दम श्रद्धा का साक्षात्कार कराता है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि उनके रास्ते में आने वाली हर बाधा को सामूहिक प्रयासों से दूर किया जाए।

इस सेवा कार्य में विशेष रूप से भाजपा बिसोनी मंडल अध्यक्ष देवेश एड़े, मंडल महामंत्री ताराचंद कुचलाहे, सोहन वाकड़े, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती माया नुतेंद्र रहमतकर, बबलू शिवलिया, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पुरूषोत्तम अस्तने, बिसोनी बूथ अध्यक्ष राजकुमार कुचलाहे, चिचटोला बूथ अध्यक्ष पवन कश्यप, मंडल मीडिया प्रभारी गुड्डू श्रीवास, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू मोहारे, गुनाराम बड़घैया, सालिकराम नारनौरे सहित कई कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

यह पहल इस बात का प्रतीक है कि जब श्रद्धा और सेवा एक साथ चलती हैं, तो कोई भी यात्रा असंभव नहीं रहती। शिवभक्तों की राह प्रशस्त करने का यह अभियान भविष्य के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।

📢 अक्षर सत्ता – निर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم