ग्वालियर-चंबल बनेगा विकास का ग्लोबल सेंटर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सोलर प्लांट, हाईवे, औद्योगिक निवेश से क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान | अंबेडकर धाम व आईएसबीटी से बदलेगा ग्वालियर का परिदृश्य

ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि ग्वालियर-चंबल अब विकास की नई धुरी बनने जा रहा है। उन्होंने किसानों से जमीन न बेचने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में रोजगार के हजारों नए अवसर सृजित होंगे। ग्वालियर में शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने 265.56 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।


डॉ. यादव ने ग्वालियर को औद्योगिक और ऊर्जा हब बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बीहड़ों में 2000 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा, जो मप्र-उप्र की संयुक्त परियोजना होगी। इसके अलावा आगरा-ग्वालियर सिक्स-लेन हाईवे बनने से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश आएगा।


नदियों को जोड़ने की योजना से कृषि में होगा क्रांतिकारी बदलाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ने की राष्ट्रीय परियोजना पर 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना से भी किसानों को सिंचाई की नई सुविधाएं मिलेंगी।


गौरवशाली इतिहास से जुड़ेगा आधुनिक विकास का भविष्य

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर की ऐतिहासिक भूमिका की चर्चा करते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि “ग्वालियर की माटी ने देश को अटल जैसा नेतृत्व दिया, अब यही क्षेत्र देश के विकास का मॉडल बनेगा।”


अंबेडकर धाम और सांदिपनि स्कूलों से सामाजिक-शैक्षणिक सशक्तिकरण

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि डबरा के जौरासी गांव में 8 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. अंबेडकर धाम बन रहा है। साथ ही 50 हजार वर्गफीट में नई भव्य इमारत निर्माण को मंजूरी दी गई है। सिंधिया ने बताया कि राज्य में सांदिपनि विद्यालयों की स्थापना से सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।


स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं में तेजी से विस्तार

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी कि ग्वालियर का हजीरा अस्पताल राज्य में नंबर-1 बनकर उभरा है। यहां अब बायपास सर्जरी की सुविधा और जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम में आईएसबीटी के लोकार्पण से शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा गया।


12 हजार करोड़ की विकास योजनाएं बदलेंगी ग्वालियर की तस्वीर

संचार मंत्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं जारी हैं। 5000 करोड़ की लागत से नई छह लेन सड़क बन रही है, जिससे आगरा से ग्वालियर की दूरी महज 45 मिनट में तय होगी।


नए निवेश से ग्वालियर-चंबल को मिलेगा आर्थिक बल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल में बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए देशभर के निवेशक तैयार हैं। सरकार का प्रयास है कि यहां के युवा रोजगारकर्ता बनें, सिर्फ रोजगार तलाशने वाले नहीं।


मंच पर मौजूद रहे ये प्रमुख जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 

  • अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
  • समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
  • संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने