वरिष्ठ प्रेस छायाकार नितिन पोपट का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

जबलपुर। शहर की फोटो पत्रकारिता के स्तंभ और वरिष्ठ प्रेस छायाकार श्री नितिन पोपट अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। श्री पोपट ने सीमित संसाधनों के बीच फोटो पत्रकारिता को नई पहचान और ऊँचाइयाँ देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उनके निधन से जबलपुर मीडिया जगत ने एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व को खो दिया है।

उनकी अंतिम यात्रा 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे, उनके निवास स्थान पत्रकार कॉलोनी, रानीताल से प्रारंभ होकर ग्वारीघाट श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। वे मितेश पोपट और संध्या अजीत हड़प के पिता थे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री नितिन पोपट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा,
"स्वर्गीय नितिन पोपट ने जीवनभर पत्रकारिता के उच्च मूल्यों को बनाए रखा और कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के लिए कार्य किया। उनका जीवन नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्पद रहेगा। मैं बाबा महाकाल से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।"


मीडिया और पत्रकार संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन सहित जबलपुर प्रेस क्लब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ, प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों और कई स्वतंत्र पत्रकारों ने श्री नितिन पोपट के निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।

संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अनुशासन, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के प्रतीक थे।


नितिन पोपट: एक नज़र में योगदान

  • जबलपुर की प्रेस फोटोग्राफी में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव

  • अनेक सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक आयोजनों की ऐतिहासिक तस्वीरों को कैमरे में कैद किया

  • फोटो पत्रकारिता में समर्पण और परिश्रम का उदाहरण

  • नई पीढ़ी के छायाकारों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाई

Post a Comment

أحدث أقدم