जबलपुर में स्वच्छता क्रांति: गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से बदलेगी शहर की सफाई व्यवस्था

जबलपुर, 11 जुलाई 2025। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए नगर निगम जबलपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब शहर के विभिन्न हिस्सों में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (कचरा स्थानांतरण केंद्र) का निर्माण कराया जा रहा है, जो सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने में मील का पत्थर साबित होंगे।


अधारताल में नए ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण

इसी कड़ी में आज अधारताल क्षेत्र में प्रस्तावित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक श्री रोहाणी ने ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि

“यह पहल क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा देगी। तालाब और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

स्मार्ट सफाई के लिए स्मार्ट समाधान

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शहर के कई प्रमुख एवं उपनगरीय क्षेत्रों में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है:

  • कचरे के त्वरित और प्रभावी संकलन की सुविधा,

  • घर-घर से कचरा उठाव को संगठित और स्थायी प्रणाली में बदलना,

  • कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया को तेज करना

उन्होंने बताया कि ट्रांसफर स्टेशनों के साथ-साथ इन स्थलों के पहुंच मार्गों और आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा ताकि स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के साथ सुन्दर वातावरण का अनुभव मिले।

स्वच्छता का भविष्य तैयार कर रहा जबलपुर

इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा, संभागीय अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि नगर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल पर पूर्व में शहर के अन्य स्थानों पर बनाए गए ट्रांसफर स्टेशन सफाई व्यवस्था को कारगर बनाने में सफल रहे हैं, जिससे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।


📍 अक्षर सत्तातेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📌 अपने क्षेत्र से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें – अक्षर सत्ता के साथ।
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज हेतु – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने