प्रेमी जोड़े पर हमला, मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

जबलपुर, 16 जुलाई 2025। प्रेम और स्वतंत्रता की राह पर निकले एक जोड़े की निर्मम पिटाई ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। रीवा से भागकर जबलपुर में विवाह रजिस्ट्री करवाने पहुंचे प्रेमी युगल पर लड़की के परिजनों द्वारा बेरहमी से लाठियों और डंडों से हमला कर दिया गया। यह घटना जबलपुर नगर निगम परिसर के बाहर घटित हुई, जब युगल विवाह हेतु अंदर जाने ही वाला था।


युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवारजन उसका सौदा करना चाहते थे, जिससे क्षुब्ध होकर उसने प्रेमी संग विवाह का निर्णय लिया। लेकिन विवाह की ओर बढ़ते उसके कदम को लहूलुहान हिंसा ने रोक दिया।

घटना के मीडिया में उजागर होते ही मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग सक्रिय हो गया। आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय की प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचारों के आधार पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। भोपाल स्थित मुख्य पीठ में कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन की एकलपीठ ने इसे मानवाधिकार हनन की संज्ञा देते हुए सख्त रुख अपनाया है।

आयोग ने जबलपुर और रीवा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेशित किया है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर की गई कार्रवाई का विस्तृत प्रतिवेदन एक माह के भीतर प्रस्तुत करें।

Post a Comment

और नया पुराने