ग्राम पोंडी के पास हुआ हादसा, राहगीरों में मचा हड़कंप
कार के परखच्चे उड़ गए, बस में सवार थे 40-50 यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आष्टा पिपरिया तहसील बरघाट जिला सिवनी निवासी दुष्यंत बिसेन (35 वर्ष) अपनी माता सुषमा बिसेन (62 वर्ष) के साथ कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 4414 से महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्तेदारी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्राम पोंडी के पास सड़क की गोलाई पर जैसे ही उनकी कार पहुंची, बालाघाट से जबलपुर की ओर जा रही सूत्र सेवा यात्री बस (क्रमांक एमपी 28 पी 0722) से आमने-सामने टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्यवश बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में घायल मां-बेटे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हालांकि परिजनों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बहाल किया गया।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही लालबर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण मोड़ पर लापरवाही से ड्राइविंग बताया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और सावधानी की कमी के गंभीर परिणामों की याद दिलाता है।
एक टिप्पणी भेजें