🍛 शिवभक्तों के लिए भंडारे की पुण्य पहल
जनपद पंचायत परिसर के सामने जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ शिवभक्तों को स्वल्पाहार, पेयजल और विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई गई। अजय अवसरे ने कहा, "भोलेनाथ के भक्तों की सेवा का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। यह कार्य हमारे लिए पुण्य अवसर है।"
🛡️ सुरक्षा और सुविधा में जुटा प्रशासन
कोटेश्वरधाम की ओर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के व्यापक इंतजाम किए हैं। कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, चिकित्सा सहायता केंद्र और पानी की टंकियों की भी व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन टीम और स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
🌼 समाजसेवी संगठनों का सेवा भाव
लांजी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कांवड़ यात्रियों के लिए विश्राम शिविर, भंडारा और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए हैं। इस सेवा कार्य को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और संतोष देखने को मिला। कांवड़ियों ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं उन्हें थकान से राहत देने वाली "संजीवनी" की तरह हैं।
🌟 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस पावन अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना रेवेंद्र खोंगल, सभापति दिनेश लांडे, उप सरपंच कोमल काड़े, सरपंचगण गोवर्धन घोरमारे, रेवा कराटकरे, राजू स्वयाम, गणेश बागड़े, प्रभुदयाल किरमें, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता जैसे मनीष जुझार, प्रमोद अग्रवाल, अमीर नकतोड़े, मोनू अग्रवाल, दादू नाकतोड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इन सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि जब सेवा में समर्पण हो और नीयत नेक हो, तो किसी आयोजन को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
إرسال تعليق