जबलपुर। मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से जबलपुर पुलिस ने शनिवार को हनुमानताल क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। यह फ्लैग मार्च एसपी सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन और एएसपी आनंद कलादगी के नेतृत्व में निकाला गया।
मार्च में सीएसपी गोहलपुर सुनील नेमा, थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पांडे, हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज, तथा घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को अपने-अपने थानों के बल और क्यूआरएफ टीम के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च हनुमानताल थाने से प्रारंभ होकर घोड़ानक्कास, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, चारखंबा, बहोराबाग, कसाई मंडी, भानतलैया होते हुए वापस हनुमानताल थाने पर समाप्त हुआ।
एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि, "फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना और यह संदेश देना है कि मोहर्रम पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कोई असामाजिक तत्व या शरारती तत्व कानून तोड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर पुलिस हर परिस्थिति में सतर्क और प्रतिबद्ध है।"
मुस्लिम विकास परिषद ने ली यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी
मोहर्रम पर्व पर बढ़ने वाले जनसैलाब के कारण शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम विकास परिषद ने मोर्चा संभालने का निर्णय लिया है।
परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस्लामिक माह मुहर्रम की 7 तारीख को सवारियां मदन महल दरगाह पर सलामी देने जाएंगी, 9 तारीख को ताजिया कोतवाली बाजार, सवारियां मदार छल्ला व मदार टेकरी, तथा 10 तारीख को कर्बला रानीताल में ताजियों का विसर्जन होगा।
इन अवसरों पर भारी जनसमूह के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए परिषद की टीम ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग करेगी। यह निर्णय पठान समाज के वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान की उपस्थिति और जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिया गया।
Post a Comment