मध्यप्रदेश में रचेगा समावेशी सशक्तिकरण का नया इतिहास: मौसम बिसेन हरिनखेड़े

लांजी, बालाघाट | 28 जुलाई 2025

मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय पथ पर एक नए युग का आरंभ—जब भाजपा नेत्री मौसम बिसेन हरिनखेड़े को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया, तो समूचे प्रदेश में उत्सव का सा वातावरण बन गया। उनकी यह नियुक्ति न केवल ओबीसी समाज के लिए आत्मविश्वास का संचार है, बल्कि लांजी जैसे अंचलों में राजनीतिक चेतना का भी प्रतीक बनकर उभरी है।


सोमवार को जब मौसम बिसेन अपने समर्थकों के साथ धार्मिक नगरी लांजी पहुंचीं, तो नगर में उनका अभिनंदन मानो जनभावनाओं की श्रद्धा बनकर गूंज उठा। विधायक राजकुमार कर्राहे के निवास पर स्नेहिल भेंट के पश्चात, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा और मिठाई बांटकर उनका हृदय से स्वागत किया।

कोटेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर उन्होंने आशीर्वाद ग्रहण किया और चल रहे अखंड रामायण पाठ में सहभागी बनकर प्रभु भक्ति में स्वयं को अर्पित किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित महाप्रसाद में सहभागी बनकर उन्होंने सामाजिक एकात्मता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

मीडिया से संवाद के दौरान मौसम बिसेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
"ओबीसी समाज के अधिकारों की रक्षा और 27% आरक्षण सुनिश्चित करवाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किसी औपचारिकता का नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान की ठोस प्रतिबद्धता का परिणाम है।"

उन्होंने आगे कहा,
"मुझे अत्यंत गर्व है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को इतना असाधारण दायित्व सौंपा गया है। यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है, जिसे मैं पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से निभाऊंगी।"

भाजपा की "सबका साथ, सबका विकास" की अवधारणा को दोहराते हुए उन्होंने बताया कि आयोग केवल संरचना नहीं, बल्कि प्रत्येक वंचित वर्ग के अधिकारों की आवाज है। उन्होंने यह भी कहा कि कोटेश्वर धाम परिसर के उन्नयन हेतु सरकार कटिबद्ध है, और क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास को लेकर किए जा रहे प्रयास भी अनुकरणीय हैं।

सावन के पावन माह का उल्लेख करते हुए उन्होंने अंत में प्रार्थना की—
"भगवान भोलेनाथ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कृपा से समस्त क्षेत्रवासी सुख, समृद्धि और सौहार्द से ओतप्रोत रहें।"


📢 अक्षर सत्ता – निर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم