तीनों विभागों की संयुक्त रणनीति से जनकल्याण योजनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद
यह बैठक एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत लांजी अनुभाग में कुल 146 एकल सुविधा केंद्रों के माध्यम से पात्र नागरिकों को वन अधिकार पट्टा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना गतिशील है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ओमप्रकाश, एसडीएम कमलचंद सिंहसार तथा वन विभाग एसडीओ राकेश अडकने की उपस्थिति ने बैठक को गंभीरता प्रदान की।
बैठक में लांजी पुलिस अनुभाग के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों, वन परिक्षेत्र अधिकारियों और राजस्व विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को दो महत्वपूर्ण विषयों—वन अधिकार पत्र और स्थायी जाति प्रमाणपत्र—की प्रक्रिया, दायित्व और अपेक्षित लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि अभियान की तीव्रता को बनाए रखते हुए समयसीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जनपद पंचायत सीईओ रामगोपाल यादव, एसडीओपी ओमप्रकाश, वन अमला, पुलिस बल तथा राजस्व अमला भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह सामूहिक बैठक क्षेत्रीय प्रशासनिक समन्वय का प्रत्यक्ष उदाहरण रही, जहां तीनों विभागों ने साझा प्रयासों से विकास की रेखा को सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराया।
इस समावेशी रणनीति से न केवल आदिवासी और वंचित वर्गों को उनके हक का दस्तावेज मिलेगा, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया भी पारदर्शी और सरल बनेगी। जल्द ही इस अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किए जाने की पूरी उम्मीद है।

إرسال تعليق