शिक्षा व्यवस्था पर सवाल: कोथुरना स्कूल में टीनशेड के नीचे कक्षाएँ, अधिकारियों ने की जांच

📅 बालाघाट, 25 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता

टीनशेड में पढ़ाई से उठा सवाल, जिला प्रशासन हरकत में आया
शासकीय हाईस्कूल कोथुरना की जर्जर शैक्षणिक व्यवस्था पर मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय और सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक जी.पी. बर्मन ने 25 जुलाई को विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


भवन जीर्ण-शीर्ण, लेकिन पढ़ाई सुरक्षित कमरों में — जिला शिक्षा अधिकारी
निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री उपाध्याय ने बताया कि स्कूल के पुराने भवन को पहले ही बंद कर दिया गया है और उसमें कोई कक्षा संचालित नहीं हो रही। वर्तमान में जहां कक्षाएँ चल रही हैं, वे सुरक्षित भवनों में संचालित की जा रही हैं।

हालांकि, यह पाया गया कि कक्षा 6वीं की पढ़ाई अस्थायी रूप से बरामदे में हो रही थी, जिसे तुरंत शिक्षकों के स्टाफ रूम को खाली कराकर अंदर सुरक्षित कक्षा में शिफ्ट कर दिया गया है। प्राचार्य ने भी स्पष्ट किया कि अब सभी छात्र-छात्राएं पूरी तरह से सुरक्षित कक्षों में अध्ययन कर रहे हैं।

शैक्षणिक लापरवाही पर बड़ा एक्शन — प्राचार्य सहित 6 शिक्षकों को नोटिस
निरीक्षण के दौरान कक्षा 9वीं और 10वीं की शिक्षण व्यवस्था में कई अनियमितताएं पाई गईं। शिक्षक न तो डेली डायरी प्रस्तुत कर पाए, न ही पाठ्यक्रम विभाजन पंजी और मासिक मूल्यांकन के अभिलेख। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने हाईस्कूल के प्राचार्य समेत कुल 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्हें 3 दिन के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


📌 मुख्य बिंदु:

  • कक्षा 6 की अस्थायी कक्षा को अब सुरक्षित कमरे में शिफ्ट किया गया

  • स्कूल भवन का पुराना हिस्सा बंद, कोई गतिविधि नहीं

  • निरीक्षण में अकादमिक अभिलेखों में लापरवाही उजागर

  • 6 शिक्षकों को नोटिस, 3 दिन में जवाब तलब


📢 अक्षर सत्ता – निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का भरोसेमंद मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم