जबलपुर को स्वच्छता में मिली ऐतिहासिक सफलता, दिल्ली से सम्मान लेकर लौटे महापौर और टीम का जोरदार स्वागत

ओवरऑल कैटेगरी में देशभर में 5वां स्थान, जबलपुर को मिला 7 स्टार और वॉटर प्लस का गौरव

📍 जबलपुर, 18 जुलाई 2025 | 

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर नगर निगम ने देश के मानचित्र पर एक बार फिर अपनी खास पहचान बना ली है। 50 हजार से 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की ओवरऑल श्रेणी में जबलपुर को देशभर में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, शहर को 7 स्टार, वॉटर प्लस और फ्री गार्बेज सिटी का दर्जा भी हासिल हुआ है।


इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, और स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी संभव अयाची जब दिल्ली से सम्मान प्राप्त कर जबलपुर लौटे, तो डुमना एयरपोर्ट पर उनका बैंड-बाजों, पुष्पवर्षा और गगनभेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया।


🏆 जबलपुर की सफाई यात्रा: मेहनत और जनसहभागिता का फल

स्वच्छ सर्वेक्षण में जबलपुर की यह कामयाबी नगर निगम की टीम की रणनीतिक योजना, कर्मठता और नागरिकों के सहयोग का परिणाम है। स्वच्छता सम्मान समारोह विज्ञान भवन (दिल्ली) में आयोजित हुआ, जहां भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार सौंपा गया।

महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने इस मौके पर भावुक होते हुए कहा, 

यह सम्मान केवल नगर निगम का नहीं, बल्कि पूरे जबलपुर की जनता का है। अब हमारा लक्ष्य है कि 2025 में जबलपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाना।


🎉 स्वागत समारोह में उमड़ा जनप्रतिनिधियों और निगम कर्मियों का सैलाब

डुमना एयरपोर्ट पर महापौर और निगमायुक्त के स्वागत के लिए नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, संघों के प्रतिनिधि, और स्वच्छता योद्धा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों और पारंपरिक स्वागत से एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल बन गया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से:

  • एमआईसी सदस्य रजनी कैलाश साहू, डॉ. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल यादव

  • पार्षदगण: अतुल जैन, माधुरी सोनकर, प्रतिभा भापकर, महेश सिंह, अनुराग साहू, प्रिया तिवारी, कविता रैकवार, और अन्य

  • अपर आयुक्त प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, फायर अधिकारी कुसाग्र ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, आदि

  • स्वास्थ्य विभाग, कॉलोनी सेल, फायर ब्रिगेड, उद्यान विभाग, राजस्व, सफाई निरीक्षक, वार्ड सुपरवाइजर एवं कर्मचारी संगठन के सभी प्रतिनिधि


📈 जबलपुर को मिला यह गौरव क्यों है विशेष?

श्रेणीजबलपुर की उपलब्धि
ओवरऑल रैंकदेश में 5वां स्थान
स्टार रेटिंग7 स्टार सिटी
स्वच्छ मान्यताWater Plus & Garbage Free
श्रेणी50 हजार से 10 लाख+ जनसंख्या वाले शहर

🗣️ नागरिकों और कर्मचारियों का योगदान सराहनीय

इस सफलता में नगर निगम के हजारों सफाई कर्मचारियों, वार्ड सुपरवाइजर, स्वास्थ्य अधिकारियों और नागरिकों की भागीदारी अहम रही है। महापौर और निगमायुक्त ने मंच से सभी को बधाई देते हुए कहा कि 

यह सफर यहीं नहीं रुकता, अब हम स्वच्छता की नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में और तेज़ी से बढ़ेंगे।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने