गोदान और सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी बदलाव, अब गोंडा और आजमगढ़ तक पहुंचेगी ट्रेनें

जबलपुर, 6 जुलाई। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु दो प्रमुख ट्रेनों—एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस और एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस—का संचालन अस्थायी रूप से क्रमशः गोंडा और आजमगढ़ तक करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव पश्चिम मध्य रेलवे मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी प्रभावी रहेगा।


रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह अस्थायी विस्तार दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।


1. गोदान एक्सप्रेस (11055/11056): अब गोरखपुर के बजाय गोंडा तक

गोरखपुर की बजाय अब यह ट्रेन गोंडा तक चलेगी:

  • ट्रेन संख्या 11055 (एलटीटी से गोंडा):

    • नई समय-सारणी: एलटीटी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात्रि 23:00 बजे गोंडा आगमन।

    • अंतिम तारीख: यह सेवा 7 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।

  • ट्रेन संख्या 11056 (गोंडा से एलटीटी):

    • नई समय-सारणी: गोंडा से भोर 03:10 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 15:30 बजे एलटीटी पहुंचना।

    • अंतिम तारीख: 7 दिसंबर 2025 तक सेवा प्रभावी।


2. सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103/20104): अब गोरखपुर के बजाय आजमगढ़ तक

रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को आजमगढ़ तक बढ़ाया है:

  • ट्रेन संख्या 20103 (एलटीटी से आजमगढ़):

    • नई समय-सारणी: एलटीटी से प्रातः 05:23 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 15:15 बजे आजमगढ़ पहुंचना।

    • अंतिम तारीख: 5 दिसंबर 2025 तक सेवा जारी रहेगी।

  • ट्रेन संख्या 20104 (आजमगढ़ से एलटीटी):

    • नई समय-सारणी: आजमगढ़ से शाम 18:50 बजे प्रस्थान, तीसरे दिन भोर 04:35 बजे एलटीटी आगमन।

    • अंतिम तारीख: 6 दिसंबर 2025 तक सेवा उपलब्ध।


यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की तिथियों, समय-सारणी और स्टेशन संबंधी जानकारी IRCTC पोर्टल या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें। यह परिवर्तन स्थायी नहीं है और गोरखपुर स्टेशन पर कार्य पूर्ण होने के बाद पुरानी व्यवस्था पुनः बहाल की जा सकती है।


यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे का यह कदम निर्माण कार्य के दौरान ट्रेनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों को वैकल्पिक गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। खासकर गोंडा और आजमगढ़ के यात्रियों के लिए यह परिवर्तन राहत भरा है।

Post a Comment

और नया पुराने