रेलवे की तत्परता से बची महिला यात्री की जान, परिवार ने जताया आभार

जबलपुर, 26 जुलाई 2025। पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई, लेकिन रेलवे की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से उसकी जान बच गई। घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब गाड़ी संख्या 12149 के कोच S3 में महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली

रेल प्रशासन ने समय रहते कदम उठाया और महिला की जान बचाने के लिए मेडिकल टीम को पहले से अलर्ट कर दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के अनुसार, वाणिज्य नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के बाद जबलपुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) ने रेलवे हॉस्पिटल को पहले ही सतर्क कर दिया था।

गाड़ी के जबलपुर स्टेशन पहुंचते ही डॉ. जयति और उनकी मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई। डॉ. जयति ने बताया कि महिला का शरीर पूरी तरह डिहाइड्रेटेड था और उनका ब्लड शुगर लेवल मात्र 46 था, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। तत्काल ग्लूकोज चढ़ाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, जिसके बाद महिला की हालत में धीरे-धीरे सुधार आया।

बाद में महिला को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान महिला के साथ उनके पति और पुत्र भी मौजूद थे। महिला की पहचान लक्ष्मी बाई, पत्नी भागीरथ, ग्राम मनकवारा, कैमोरी (जबलपुर) निवासी के रूप में हुई है।

रेल प्रशासन की तत्परता और समर्पण के लिए महिला यात्री के परिवार ने गहरा आभार और धन्यवाद प्रकट किया। यह घटना रेलवे की मानवीय संवेदनशीलता और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


📢 अक्षर सत्ता – निर्भीक, निष्पक्ष और गूढ़ विश्लेषण की पत्रकारिता का प्रामाणिक मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم