जबलपुर, 7 जुलाई। मोहर्रम के अवसर पर जबलपुर के मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान में ओबीसी कांग्रेस द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो न सिर्फ पर्यावरण सरंक्षण बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की भी अनुपम मिसाल बना।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा और वरिष्ठ नेता डॉ. मोइन अंसारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुस्लिम और हिंदू समाज के व्यापारियों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने सामाजिक एकता का संदेश दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
-
हाजी मोइन खान (पत्रकार)
-
मुख्तार अहमद
-
मुजफ्फर कुरैशी
-
महताब अली
-
फैजान कुरैशी
-
महमूद मिट्ठू
-
अशोक यादव
-
लखन श्रीवास्तव
-
विजय अग्रवाल
-
अशोक चौधरी
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कब्रिस्तान जैसे स्थलों पर पौधारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है, बल्कि यह नई पीढ़ी को सांप्रदायिक सौहार्द, साझा विरासत और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संदेश देता है।
टीकाराम कोष्टा ने कहा, "मोहर्रम हमें आत्मनिरीक्षण और बलिदान की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर पौधारोपण कर हमने एक बेहतर भविष्य के लिए बीज बोया है।"
इस आयोजन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि वह केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता के लिए भी प्रतिबद्ध है।
- अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
- संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق