जिला शिक्षा अधिकारी ने पीएम श्री कन्या विद्यालय लांजी में किया औचक निरीक्षण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लिया भाग

लांजी (बालाघाट)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय ने बुधवार 10 जुलाई को लांजी नगर स्थित पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोपहर 4 बजे विद्यालय पहुंचते ही उन्होंने पूरे स्टाफ की बैठक बुलाई और शिक्षकों से विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।


योजनाओं की समीक्षा और शिक्षकों की प्रशंसा
निरीक्षण के दौरान श्री उपाध्याय ने नामांकन स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण, साइकिल वितरण, ओटीआर पंजीयन और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान सहित अन्य शासन योजनाओं की समीक्षा की। विद्यालय की व्यवस्थाओं और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी लांजी की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण
इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” नवाचार अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्राचार्य द्वारा पौधारोपण किया गया। पूरे स्टाफ की उपस्थिति में यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

शैक्षणिक सत्र की समीक्षा और परीक्षा परिणाम पर जोर
मीडिया से चर्चा करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है और जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, नामांकन, प्रायोगिक कार्य, और विद्यार्थियों के रिकॉर्ड अपडेट जैसे विषयों पर गहन समीक्षा की गई।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बीते वर्षों के परीक्षा परिणामों की तुलना कर शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार का प्रयास करें। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बालाघाट जिले की समस्त शासकीय स्कूलों में 30 सितंबर तक एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

एक पौधा, एक विद्यार्थी—मिशन लाइफ ऐप पर अपलोड होंगे फोटो
श्री उपाध्याय ने बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान जिले में नवाचार के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी अपने नाम से एक पौधा रोपेगा। पौधे स्कूल परिसर, घर के आंगन, खेत, सड़क किनारे या ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगाए जाएंगे। छात्रों द्वारा लगाए गए पौधों के फोटो ‘मिशन लाइफ ऐप’ पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे पर्यावरणीय जिम्मेदारी को व्यक्तिगत दायित्व के रूप में अपनाया जा सके।


उत्कृष्ट शिक्षक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

इस विशेष अवसर पर श्री उपाध्याय ने यह जानकारी भी दी कि लांजी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक एस.आई. बनोठे को भोपाल में गुरु पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया है।
श्री बनोठे छात्रा शिरोमणि दहीकर के इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल के मार्गदर्शक शिक्षक हैं। उल्लेखनीय है कि यह मॉडल अक्टूबर 2025 में जापान में होने वाले फाइनल में प्रस्तुत किया जाएगा। यह सम्मान लांजी विकासखंड की शैक्षणिक उपलब्धियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

أحدث أقدم