🔪 घर में घुसकर किया जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, पीड़िता नीलिमा सिंह अकेली ही घर में रहती हैं। मंगलवार दोपहर जब वे अपने घर में थीं, तभी मुकुल कहार पानी देने के बहाने उनके घर पहुंचा। पानी की केन रखने के बाद वह घर का सामान उठाने लगा, जिसे देखकर प्रोफेसर ने विरोध करते हुए शोर मचाया। शोर सुनकर घबराए मुकुल ने चाकू निकाल लिया और नीलिमा सिंह के सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए।
🆘 स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ नीलिमा सिंह को जमीन पर पड़ा देखा। लोगों ने भाग रहे आरोपी मुकुल को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर गढ़ा थाने ले गई, वहीं घायल नीलिमा को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
😡 डॉक्टरों में आक्रोश, क्षेत्र में फैली सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, स्टाफ और नीलिमा सिंह के सहकर्मी अस्पताल पहुंचे और इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से न केवल चिकित्सा समुदाय में बल्कि आमजन में भी गहरी नाराजगी है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर शहर में महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
👮 पुलिस कर रही जांच, आरोपी पर होगी सख्त कार्यवाही
गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपी मुकुल कहार के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
📢 अक्षर सत्ता – निर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

إرسال تعليق