पहली बारिश में ही उजड़ गई बाजार की रौनक
मानसून की शुरुआत के साथ ही लांजी बाजार की दुर्दशा सामने आ गई है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण ग्राहक बाजार में अंदर तक नहीं आ पा रहे, जिससे उनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है। कई दुकानदार निजी खर्च से पटाव कर रहे हैं, जबकि नगर परिषद की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
बाजार में चौतरफा अव्यवस्था और अव्यवस्थित वसूली
बाजार में दुकानदार मनमर्जी से चारपहिया वाहन अंदर खड़ा कर रहे हैं, जिससे अन्य दुकानदारों को जगह नहीं मिल रही। लाइटिंग, सुरक्षा और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से खरीदारों की संख्या भी घट रही है।
दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया है कि नगर परिषद द्वारा सप्ताह में दो बार लगने वाले इस बाजार से प्रत्येक दुकान से ₹20 से ₹50 तक वसूला जाता है, इसके बावजूद सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा। पुराने चबूतरों की हालत जर्जर है और बारिश के पानी से दुकानें डूब जाती हैं।
दुकानदारों की प्रमुख मांगें
-
बाजार मार्गों पर बजरी डाली जाए ताकि आवागमन सरल हो सके।
-
सब्जी की दुकानें केवल निर्धारित स्थान पर ही लगें।
-
पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था हो।
-
जलनिकासी के लिए नालियां बनाई जाएं।
-
पूरे बाजार स्थल की नियमित सफाई की जाए।
-
स्थाई चबूतरे और शेड का निर्माण किया जाए।
-
सांप-बिच्छू जैसे खतरे से निपटने के उपाय किए जाएं।
नगर परिषद का आश्वासन: बारिश थमते ही शुरू होंगे मरम्मत कार्य
बाजार के मरम्मतीकरण के काम का टेंडर हो चुका है, परंतु लगातार बारिश होने के कारण ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जैसे ही बारिश रूकती है शेड निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर परिषद की ओर से बाजार में आवागमन सुचारू करने के लिये बाजार के अंदर मार्गों में चिल्ली डालकर उसे लोगों के चलने लिये सुगम बनाया जाएगा।
![]() |
मयूर वाहने, सीएमओ, नगर परिषद, लांजी |
बाजार के जीर्णोद्धार के लिये नगर परिषद द्वारा ठेका लगभग 3.5 करोड़ में दे दिया गया है। बारिश के रूकते ही बाजार में सुधार कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा और व्यापारियों और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। लांजी बाजार में चारो ओर से लोग बड़ी संख्या मेंं पहुंचते है, नगर परिषद द्वारा लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए वहां विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दिये जाएंगे।
![]() |
किशोर रामटेक्कर, राजस्व सभापति |
- अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
- संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق