एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल हट्टा में स्कूली बच्चों ने किया पौधरोपण

हट्टा, बालाघाट | 25 जुलाई 2025:
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित देशव्यापी अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल हट्टा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक पहल में स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी माताओं के नाम पर फलदार व छायादार पौधे लगाए।


यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "मन की बात" कार्यक्रम में की गई अपील के बाद और भी अधिक महत्व प्राप्त कर गया है, जिसमें उन्होंने हर नागरिक से अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य अशोक कसार ने की। उन्होंने भी पौधरोपण में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा, “इस अभियान को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही है।” बच्चों को न केवल पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, बल्कि उनकी देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सुरेश कसार, अजय शुक्ला, ग्राम सरपंच उमेश सोनेकर, उप सरपंच वीरेन्द्र बिसेन, तथा स्कूल स्टाफ से हेमलता बेदरे, नीलिमा कश्यप, ममता बर्वे, पटले मैडम व राहगंडाले मैडम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल परिवार ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें।

📢 अक्षर सत्ता – निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का भरोसेमंद मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने