जर्जर रेलवे पुल को तोड़कर नए पुल के निर्माण की मांग, डीआरएम को मुस्लिम विकास परिषद ने सौंपा ज्ञापन

📍 अधारताल स्थित 125 वर्ष पुराने पुल से रेल दुर्घटना का खतरा, जल्द निर्माण की अपील

जबलपुर, 14 जुलाई 2025। अधारताल क्षेत्र में स्थित 125 वर्ष पुराना रेलवे पुल अब जनता के लिए खतरे की घंटी बन चुका है। लगातार खराब होती स्थिति को देखते हुए मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकाराम कोष्टा और वरिष्ठ पत्रकार व पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि अधारताल के महाराजपुर करौंदा नाला व ऋषिनगर कॉलोनी के बीच बने इस जर्जर पुल को अतिशीघ्र ध्वस्त कर नया रेल पुल बनाया जाए।



पुल की स्थिति बनी जानलेवा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ज्ञापन में बताया गया कि यह पुल ब्रिटिश कालीन है और अब खस्ताहाल हो चुका है।
इस पुल के ऊपर से अब भी बड़ी रेल लाइनें गुजरती हैं और पुल की जीर्ण अवस्था के कारण कभी भी बड़ा रेल हादसा हो सकता है।
वर्षा ऋतु में पुल के नीचे जलभराव हो जाता है, जिससे रहवासी और रिछाई क्षेत्र की फैक्टरियों में कार्यरत कर्मचारी रेल पटरियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं।
इसके चलते मानव और मवेशियों की जान जाने की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं।


जनहित में शीघ्र कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में रेल प्रशासन से आग्रह किया गया है कि जनहित और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुराने पुल को हटाकर नया मजबूत रेल पुल निर्माण किया जाए।
प्रतिनिधियों ने चेताया कि यदि इस दिशा में जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।


ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित प्रमुख सामाजिक प्रतिनिधि

इस दौरान मुस्लिम विकास परिषद एवं अन्य संगठनों के कई पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

मोनिश अंसारी, हाशिम राजा, अहमद रज़ा, विजय अग्रवाल, जावेद राइन, पत्रकार अशफाक आरिफ, इरफान कुरैशी, फैजान क़ुरैशी, मुज्जफर कुरैशी, जावेद मिर्जा, गुलाम साबरी, शाहिद परवेज कुरैशी, तारिक कुरैशी, अशफाक कुरैशी, मामूर गुड्डू, इश्तियाक अंसारी, निजाम खान, मेहताब अली, इस्लाम अली, सलीम खान, मो. ख्वाजा मदीन, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किंग्स, एड. निसार अंसारी, एड. अय्यूब अंसारी, मुख्तार मंसूरी, एड. अकबर उस्मानी आदि शामिल रहे।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने