बरगी बांध विस्थापितों की आवाज़ बनी मासिक बैठकें, समुदाय खुलकर साझा कर रहा है समस्याएं

सच्चा प्रयास संस्था का सराहनीय अभियान, अधिकार और पुनर्वास की दिशा में जागरूकता बढ़ा रहा

📍 बरगी नगर, जबलपुर, 16 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता संवाददाता
बरगी बांध से प्रभावित और विस्थापित 12 गांवों में सच्चा प्रयास संस्था द्वारा हर माह नियमित सामुदायिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जो अब विस्थापितों की आवाज़ बनने लगी हैं। इन बैठकों के ज़रिए ग्रामीण अब खुलकर अपनी पीड़ा, समस्याएं और सुझाव साझा कर रहे हैं।

इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य पुनर्वास नीतियों, वन अधिकार कानून (FRA) और भूमि अधिकार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर समुदाय को कानूनी जानकारी देना और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।

🔍 विस्थापित साझा कर रहे हैं जमीनी सच्चाई

बैठकों में गांववासियों ने मुआवज़ा वितरण की अनियमितताएं, वनाधिकार पट्टा वितरण में देरी, FRC/IFRC की निष्क्रियता, आजिविका के अभाव, तथा भूमि अधिकारों से जुड़ी दिक्कतों को खुलकर उठाया।

👥 महिला, युवा और बुजुर्गों की भागीदारी

बैठकों में महिला समूहों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी इस प्रक्रिया को और भी प्रभावी बना रही है। बैठकें एक ऐसा मंच बन गई हैं, जहां समुदाय बिना डर या झिझक के अपनी बात कह रहा है।

🧾 कानूनी और प्रशासनिक सहयोग भी

संस्था के प्रतिनिधि ललिता काछी और अफज़ल खान ने बताया कि मासिक बैठकों के माध्यम से समुदाय को दस्तावेज़ तैयार करने, आवेदन भरने और सरकारी दफ्तरों से संवाद स्थापित करने में सहयोग दिया जा रहा है।

📣 "सम्मान और अधिकार दिलाना है लक्ष्य"

संगठन के संयोजक परवेज़ खान ने कहा,

“हमारा उद्देश्य है कि विस्थापित समुदाय केवल पीड़ित न रहें, बल्कि उन्हें उनका हक, सम्मान और सशक्त जीवन मिले। मासिक बैठकें इसी बदलाव की एक मजबूत नींव हैं।”

🌱 न्यायसंगत पुनर्वास की दिशा में उम्मीद की किरण

सच्चा प्रयास संस्था की यह पहल बरगी क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक न्याय की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो शासन-प्रशासन के लिए भी सुनने और सुधारने का अवसर प्रदान कर रहा है।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने