जिला पंचायत सीईओ के स्थल निरीक्षण से प्रगति की नई लहर
हाल ही में जिला पंचायत सीईओ के क्षेत्रीय भ्रमण ने इस अंचल में संभावनाओं का नया द्वार खोला है। ग्रामीणों के स्वर लंबे समय से यहां आधारभूत सुविधाओं, साधु-संतों के ठहराव हेतु स्थायी संरचना, खारी घाट तक पक्के मार्ग का निर्माण और पर्यावरणीय सुदृढ़ता हेतु वृक्षारोपण जैसी मांगों के इर्द-गिर्द गुंजायमान थे।
नर्मदा कुटी मनकेडी समिति के अध्यक्ष अजय पटेल ने स्पष्ट किया कि इस आध्यात्मिक क्षेत्र में नर्मदा परिक्रमा वासी संतों की सुगम व्यवस्था, सतत आवागमन हेतु रास्ते का निर्माण और हरीतिमा संरक्षण के लिए वृहद वृक्षारोपण की आवश्यकता लंबे समय से अनसुनी थी। किंतु जिला पंचायत सीईओ द्वारा इन सभी बिंदुओं पर आश्वस्त भाव से सकारात्मक संकेत दिया गया है कि संबंधित विकासात्मक उपक्रमों को प्राथमिकता देते हुए कार्यान्वयन आरंभ किया जाएगा।
इस दौरे ने केवल प्रशासनिक सक्रियता का आभास नहीं कराया, बल्कि ग्रामवासियों के मन में सरकारी सुगमता की संवेदना भर दी है। दशकों से विकास की राह ताकते इस क्षेत्र में अब बदलाव की सरसराहट महसूस की जा रही है, मानो नर्मदा की तरंगें भी विकास की ध्वनि गा रही हों।
एक टिप्पणी भेजें