कोतवाली पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया था कि विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों, सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता फैलाते हुए युवाओं को नशे के खतरे से अवगत कराया जाए। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने अपनी सक्रियता का प्रमाण देते हुए 27-28 जुलाई की दरम्यानी रात को नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की।
विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने जरा मोहगांव, थाना कटंगी निवासी रोहित डेहरवाल उर्फ राहुल (उम्र 22-23 वर्ष) को कुटुंब न्यायालय के पास जंगल के किनारे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसके पास से 61,800 अल्प्राजोलम टेबलेट्स (कुल 824 पत्तियां), जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,49,514/-, एक मोबाइल फोन, ₹140 नकद और हीरो पैशन प्रो बाइक जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह नशीली गोलियां निक्कुम मलाजखंड निवासी गोविंद जामरे उर्फ पलटू से प्राप्त करता था। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोविंद जामरे को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अनुमान है कि इस प्रकरण से नशीली दवाओं के अवैध नेटवर्क की गहरी जड़ें उजागर हो सकती हैं।
आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई है।
यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई युवाओं को नशे से दूर रखने और नशे के कारोबारियों को जड़ से उखाड़ने की दिशा में एक ठोस कदम है।
एक टिप्पणी भेजें