मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किए। सम्मानित कर्मियों में राघवेंद्र सेन, आनंद कुमार राजभार, अमित पटेल, एस.यु.खान, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राहुल गौतम, शिवम तिवारी, अभिषेक गौतम, और रजनेश बैरागी शामिल थे।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, सीनियर डी.ई.ई (टी.आर.ओ.) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सर्वेश ठाकुर, और सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री सौरभ अवस्थी उपस्थित रहे।
यह सम्मान समारोह रेल परिचालन में सुरक्षा और सजगता के प्रति कर्मचारियों के समर्पण को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।
अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!
एक टिप्पणी भेजें