जबलपुर, 1 अगस्त 2025: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और परिचालनीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल की गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशनों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब यह ट्रेन जबलपुर के बजाय मदनमहल स्टेशन से प्रारंभ होगी और समाप्त होगी। यानी, यह ट्रेन अब मदनमहल-रानी कमलापति-मदनमहल के बीच संचालित होगी। इस बदलाव के बाद भी ट्रेन की समय-सारिणी और अन्य स्टेशनों पर रुकने का समय यथावत रहेगा। यह नया परिवर्तन 12 अगस्त 2025 से लागू होगा।
संशोधित समय-सारिणी का विवरण:
- गाड़ी संख्या 12062 (मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस):यह ट्रेन 12 अगस्त 2025 से मदनमहल स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान करेगी और निर्धारित मार्ग से होते हुए रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 12061 (रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस):यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय शाम 17:40 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के रास्तों से होते हुए मदनमहल स्टेशन पर रात 22:45 बजे पहुंचकर समाप्त होगी।
यह बदलाव यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई समय-सारिणी और स्टेशन परिवर्तन को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
📢 अक्षर सत्ता – सत्य, निष्पक्षता और गहन विश्लेषण के साथ पत्रकारिता की नई मिसाल
📞 संपर्क करें: समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए 9424755191 पर संपर्क करें।
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें