लांजी, बालाघाट, 20 अगस्त 2025 – लांजी पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से हत्या की नियत से हमला करने वाले तीनों आरोपियों को मात्र 3 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार (आलाजर्रर) को भी जप्त किया। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी, ओम प्रकाश के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को फरियादी दुर्गेश रावते, पिता गुलाबजी रावते, निवासी ग्राम सावरीकला, थाना लांजी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम सावरीकला में गणेश मंदिर के पास लोकेश कामडे, सतीश कामडे और धनीराम कामडे ने उन पर जान से मारने की नियत से हमला किया। आरोपियों ने फरियादी को गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला कर उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे खून बहने लगा और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ओम प्रकाश ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित की और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और अपनी त्वरित कार्रवाई के दम पर तीनों आरोपियों—लोकेश कामडे, सतीश कामडे और धनीराम कामडे—को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
लांजी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह घटना पुलिस की सतर्कता और जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो जनता के हित में हों और सत्य को सामने लाएं।
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!
एक टिप्पणी भेजें