निर्माण के महज 3 साल बाद धराशायी हुई पानी टंकी, बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों में आक्रोश

लांजी, बालाघाट, 29 अगस्त 2025। जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत थानेगांव में 28 अगस्त की शाम करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थानेगांव के वार्ड क्रमांक 11 के आखर चौक में स्थित 50 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी अचानक धराशायी हो गई। गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।


75-80 लाख रुपये की लागत, 3 साल में जमींदोज

जल जीवन मिशन के तहत निर्मित इस टंकी का निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ और 2022 में पूरा हुआ। इस परियोजना पर करीब 75-80 लाख रुपये खर्च किए गए थे। टंकी का निर्माण रायसिंग एंड कंपनी ने किया था। मात्र तीन साल में टंकी के ढह जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ग्राम पंचायन थानेगांव की सरपंच सरिता अमित घोंगड़े और ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभागीय इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरपंच का कहना है कि टंकी का निर्माण पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा, "75 लाख रुपये की लागत बताई गई, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव था। यदि मानकों के अनुसार काम हुआ होता, तो टंकी तीन साल में नहीं गिरती।"

हादसे से ठीक एक दिन पहले, 29 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक और सांसद के हाथों पास में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण होना था। टंकी के गिरने से उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि रायसिंग एंड कंपनी ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

ठेकेदार पर FIR, इंजीनियर सस्पेंड

लांजी के पीएचई विभाग के एसडीओ रविंद्र हट्टेवार ने बताया कि घटना के बाद ठेकेदार दिलीप पटेल के खिलाफ लांजी थाने में धारा 125, 324 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इंजीनियर बी.एल. उद्दे को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभाग को पहले ही ठेकेदारों पर सख्ती बरतनी चाहिए थी।

जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

राजकुमार कर्राहे, विधायक, लांजी विधानसभा:
"इस समय के एसडीओ, ठेकेदार और इंजीनियर पर FIR दर्ज होनी चाहिए। ठेकेदार से वसूली की कार्रवाई हो और पूरे क्षेत्र में जल जीवन मिशन की टंकियों की जांच कराई जाए। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"

श्रीमती भारती पारधी, सांसद, बालाघाट-सिवनी लोकसभा:
"यह घटना शर्मनाक है। टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री और कम मटेरियल का उपयोग हुआ। ऐसी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करना होगा। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाऊंगी।"

पीएचई विभाग के एसडीओ से सवाल-जवाब

सवाल: थानेगांव में पानी की टंकी ढहने पर आपका क्या कहना है?
जवाब: निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन था। नींव कमजोर और कम गहरी थी। जांच अभी जारी है।

सवाल: ग्रामीणों के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी?
जवाब: ठेकेदार को मोटर पंप से पाइप लगाकर पानी आपूर्ति का निर्देश दिया गया है।

सवाल: जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हो रही है?
जवाब: ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर FIR दर्ज की गई है और इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है।

ग्रामीणों में आक्रोश, मांगें जांच

ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकियों की गुणवत्ता की जांच हो। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।

अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

أحدث أقدم