लांजी विकासखंड और भगत सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी, लांजी के 7 खिलाड़ियों ने ब्लॉक खेल समन्वयक प्रज्ञात वासनिक, प्रशिक्षक भगवंती खान, और रितेश आमाडारे के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 आयु वर्ग में जगदीश रावत, रूपेंद्र पांचे, मोहम्मद कैस खान, और संदीप बाहे तथा अंडर-17 आयु वर्ग में गौरव और सिद्धार्थ का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
चयनित खिलाड़ी अब नरसिंहपुर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, लांजी के प्रभारी प्राचार्य दुर्गेश फुलारे, खेल शिक्षक रामगोपाल नगपुरे, और भगत सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के नवीन रामटेक्कर, राकेश मर्सकोले, दीपांकर भार्गव, साहिल पांडे, वरुण बड़मे, यश वानखेडे, नवीन मात्रे, विनोद चौधरी, और विनय सातपुते सहित सभी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!
إرسال تعليق