जन्माष्टमी पर्व भव्यता से मनाएगा यादव समाज

जबलपुर, 03 अगस्त 2025। अखिल भारतवर्ष यादव महासभा, जबलपुर द्वारा आगामी जन्माष्टमी पर्व को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक महासभा के सदस्य मनोज यादव के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।


बैठक में समाज के वरिष्ठजनों सहित राम सेवक यादव, डेलन यादव, राम कुमार यादव (रिछाई), सीताराम यादव, पूर्व सरपंच नरेश यादव, गौतम यादव, दीपचंद यादव, बालबोध यादव आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने जन्माष्टमी पर्व को भव्य रूप से आयोजित करने पर अपने विचार साझा किए और इस दिशा में एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया।



बैठक में संभाग अध्यक्ष विजय यादव, जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव (बड़डा), प्रदेश सचिव सतीश यादव (बड़डा), राजेश यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश यादव, जनपद सदस्य सरमन पहलवान, पार्थ यादव (पाटन), डॉ. संजय यादव, विनय यादव, पूर्व सरपंच चैन सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष मोहन यादव, श्रीमती कंचन यादव, शहर अध्यक्ष श्रीमती सविता यादव, श्रीमती कविता यादव, धर्मेंद्र यादव, संदीप यादव (पाटन), राजाराम यादव, खज्जी यादव, सुशील यादव, गुड्डू यादव, राजू यादव, अनमोल यादव सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हुए।

अखिल भारतवर्ष यादव महासभा ने जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर उत्सव मनाने और भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
📢 अक्षर सत्ता: सत्य, निष्पक्षता और गहन विश्लेषण के साथ पत्रकारिता की नई मिसाल
📞 संपर्क करें: समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए 9424755191 पर संपर्क करें।
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने