जबलपुर, 20 अगस्त 2025 – पेशकारी स्कूल परिसर में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्र को महापौर कायाकल्प अभियान के तहत सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। केन्द्र की दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाए गए हैं, और बच्चे कुर्सियों पर बैठकर हँसते-खिलखिलाते नजर आए। महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने कलेक्टर दीपक सक्सेना और हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा के साथ बच्चों से बातचीत की और उनकी खुशियाँ बाँटीं।
महापौर कायाकल्प अभियान के तहत शहर की पाँच आँगनबाड़ियों को सजाया-संवारा गया है, जिनमें कुर्सियाँ, मनोरंजन सामग्री, वॉटर फिल्टर और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि शहर की सभी 687 आँगनबाड़ियों को इस अभियान के तहत सर्वसुविधायुक्त और सुसज्जित किया जा रहा है। अब तक 250 आँगनबाड़ियों को सामाजिक संस्थाओं ने गोद लिया है, और 11 आँगनबाड़ियों को कुर्सियाँ, थालियाँ, वॉटर फिल्टर, ग्रीन बोर्ड और अन्य सामग्री प्रदान कर सर्वसुविधायुक्त बनाया जा चुका है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, एम.आई.सी. सदस्य सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती रजनी कैलाश साहू और श्रीमती अंशुल राघवेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो जनहित में हों और सत्य को सामने लाएँ।
إرسال تعليق