नक्सल प्रभावित पचामा और घोंदी की बैगा महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी: कई महिलाओं ने पहली बार बांधा रक्षा सूत्र

बालाघाट | 9 अगस्त 2025। रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक, इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र पचामा और घोंदी की बैगा महिलाओं ने एक अनूठा इतिहास रचा। इन महिलाओं ने, जिनमें से कई ने अपने जीवन में पहली बार राखी बांधी, रूपझर थाना परिसर में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी निस्वार्थ सेवा को सम्मानित किया। यह आयोजन उकवा की सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया, जो विगत 20 वर्षों से नक्सली क्षेत्रों में तैनात जवानों के साथ राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम के माध्यम से रिश्तों को मजबूत कर रही है।


नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जंगलों और पहाड़ों में तैनात सुरक्षा बलों के जवान विभिन्न प्रांतों से आकर अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा प्रदान करते हैं। इस वर्ष रूपझर थाने में आयोजित कार्यक्रम में पचामा और घोंदी की बैगा बहनों ने पहली बार हिस्सा लिया। उन्होंने अपने हाथों में राखी और थाल सजाकर जवानों के माथे पर तिलक लगाया और रक्षासूत्र बांधा। यह दृश्य अपने आप में एक मिसाल बन गया। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहली बार राखी बांधी, और यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहा।


महिलाओं ने कहा, "हमारी उम्र बीतने लगी थी, लेकिन न हमें घर का पट्टा मिला, न कोई कागजात तैयार था, और न ही कोई हमारा साथ देता था। पैसे की कमी के कारण हम अपने दस्तावेज भी नहीं बना पाते थे। लेकिन अब पुलिस के जवान हमारे घर आते हैं, हमारा सुख-दुख पूछते हैं, और इलाज, दस्तावेज निर्माण, या बच्चों के स्कूल में दाखिले जैसे हर काम में बिना किसी स्वार्थ के मदद करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हमने इस बार थाने पहुंचकर जवानों को अपना भाई मानकर राखी बांधी। अब हम जीवन भर यह रिश्ता निभाएंगे।"

जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की अनूठी कार्यशैली और एकल सुविधा केंद्र की पहल ने लोगों के दिलों को छुआ है। इस पहल ने न केवल भयमुक्त वातावरण बनाया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एक अटूट रिश्ता भी स्थापित किया। इस कार्यक्रम में हॉक फोर्स के डीएसपी संदीप बांगरे, थाना प्रभारी योगेंद्र दुबे, सीआरपीएफ निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आकाश शर्मा, उपनिरीक्षक भूपत सिंह, धर्मेंद्र परमार, मायाराम सरोते, रौशन कुमार, बाबूलाल मीणा सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, हॉक फोर्स, और जिला बल के जवान उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स बारीक की पहल अहम रही। सर्व धर्म सेवा समिति के सचिव संतोष सोनी, नितिन कुमार, अखिल घरडे, नरेश बघेल, संदीप गजभिए, सुमित नंदेश्वर, डॉ. वाल्मीक बघेल, अमन गौतम, मासूम, प्रियांशु, आशीष नाग, और बहनों में मुस्कान, आस्था, मानसी, तमन्ना, पलक, दीक्षा, अंजली, दिव्या, आंचल, सिंधु, नूपुर, एंजल सहित पचामा और घोंदी की अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जेम्स बारीक ने किया।

यह पहल सामुदायिक पुलिसिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और पुलिस-जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की इस अनूठी पहल की जितनी तारीफ की जाए, कम है।

अक्षर सत्ता: सत्य और निष्पक्षता का सशक्त मंच

सत्य की आवाज, जनता का विश्वास – अक्षर सत्ता

अक्षर सत्ता एक ऐसा समाचार मंच है जो निष्पक्षता, साहस, और विश्वसनीयता के साथ समाज की हर धड़कन को आपके सामने लाता है। चाहे वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों के प्रति समर्पण की कहानियां हों या सामुदायिक एकता को मजबूत करने वाली प्रेरक पहल, हम हर उस खबर को आपके पास पहुंचाते हैं जो बदलाव लाती है। हमारा मिशन है – सत्य को उजागर करना और समाज को सशक्त बनाना।

क्यों चुनें अक्षर सत्ता?

  • निष्पक्ष पत्रकारिता: हम सत्य को बिना किसी डर या पक्षपात के प्रस्तुत करते हैं।

  • स्थानीय से वैश्विक: बालाघाट की गलियों से लेकर राष्ट्रीय मंच तक, हर खबर पर हमारी पैनी नजर।

  • प्रेरक कहानियां: सामाजिक बदलाव और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली खबरें।

  • विश्वसनीयता: संपादक दयाल चंद यादव (MCJ) के नेतृत्व में, हम पत्रकारिता के उच्चतम मानकों का पालन करते हैं।

हमसे जुड़ें

  • विज्ञापन और कवरेज: अपने व्यवसाय या आयोजन को लाखों पाठकों तक पहुंचाएं।

  • समाचार योगदान: अपनी कहानी या स्थानीय समाचार हमारे साथ साझा करें।

  • संपर्क: समाचार, विज्ञापन, या कवरेज के लिए हमें 9424755191 पर कॉल करें।

हमारी डिजिटल उपस्थिति
हमारी वेबसाइट www.aksharsatta.page पर नवीनतम समाचार, विशेष लेख, और प्रेरक कहानियां पढ़ें। हमारे साथ जुड़कर हर उस खबर का हिस्सा बनें जो समाज को दिशा देती है।

अक्षर सत्ता – जहां सत्य की सत्ता है!
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने