सासाराम, 18 अगस्त 2025। बिहार के सासाराम में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मानवीय पहलू सुर्खियों में रहा। भीषण गर्मी के बीच उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पानी का गिलास थमाया। इस छोटे से इशारे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां कांग्रेस समर्थकों ने वीडियो को जमकर साझा किया।
‘इंडिया’ गठबंधन की इस सभा में राहुल गांधी के साथ मंच पर लालू यादव, खरगे, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मौजूद थे। कन्हैया ने सभा को संबोधित कर माहौल गरमाया, जबकि लालू ने भोजपुरी गीत की पंक्तियों से समर्थकों में जोश भरा। पप्पू यादव और कन्हैया को मंच पर प्रमुखता मिलना चर्चा का विषय रहा, क्योंकि हाल ही में पटना में उन्हें राहुल के साथ वाहन पर जगह नहीं मिली थी।
सभा में कांग्रेस, राजद, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी के समर्थक भारी संख्या में शामिल हुए। राहुल का यह सौम्य व्यवहार और गठबंधन की एकजुटता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को और मजबूती दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल का यह इशारा उनकी सादगी और सहानुभूति का प्रतीक बन गया है, जिसे समर्थक ‘दिल जीतने वाला’ बता रहे हैं।

إرسال تعليق