पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरगी नगर में पालक शिक्षक परिषद का गठन

बरगी नगर, जबलपुर, 23 अगस्त 2025। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बरगी नगर, जबलपुर में बच्चों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय के रखरखाव के लिए पालक शिक्षक परिषद (PTC) का गठन किया गया। इस परिषद में पालकों की ओर से 15 सदस्य और शिक्षकों की ओर से 5 सदस्य मनोनीत किए गए हैं। परिषद के अध्यक्ष विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया और सदस्य सचिव उपप्राचार्य डॉ. श्रीनिवास मिश्र हैं।


समावेशी प्रतिनिधित्व

जबलपुर जिले के सभी ब्लॉकों से समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से एक पुरुष और एक महिला सदस्य को सामूहिक निर्णय के आधार पर चुना गया। मनोनीत सदस्यों में शामिल हैं:

  • सिहोरा ब्लॉक: श्री नवीन शुक्ला, श्रीमती वर्षा गौतम

  • मझोली ब्लॉक: श्री मो. यूसुफ खान, श्रीमती पूजा पटेल

  • पनागर ब्लॉक: श्री रामासरे वर्मा, श्रीमती विंध्यवासिनी मिश्रा

  • पतन ब्लॉक: श्री मेघराज सिंह, श्रीमती जयंती सिंह

  • शाहपुरा ब्लॉक: श्री रमेश साहू, श्रीमती भावना तिवारी

  • जबलपुर ब्लॉक: श्री प्रशांत कुमार मोदी, श्रीमती सरिता चौबे

  • कुंडेश्वर ब्लॉक: श्री मोहन सिंह मरावी, श्रीमती आरती साहू

उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य, शिक्षकों और पालकों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुई। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर पालकों का स्वागत किया। समिति के गठन के बाद सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

सिहोरा ब्लॉक के श्री नवीन शुक्ला और जबलपुर ब्लॉक की श्रीमती सरिता चौबे ने पालक शिक्षक परिषद के महत्व पर अपने विचार साझा किए। शिक्षक प्रतिनिधि श्री महेंद्र सिंह पटेल, टीजीटी (पुस्तकालय), ने सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

प्राचार्य और उपप्राचार्य के विचार

विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया ने परिषद के गठन को विद्यालय और बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उपप्राचार्य डॉ. श्रीनिवास मिश्र ने परिषद के माध्यम से अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।

समापन

कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक श्री देवराज सिंह बघेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह परिषद विद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को सामने लाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने