जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता श्रमदान: स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान को मिला बढ़ावा

जबलपुर, 6 अगस्त 2025। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत जबलपुर रेल मंडल में एक व्यापक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर महोदय और मुख्य चिकित्सा निदेशक, पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देशन में, डॉ. बी.सी.एस. राव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जबलपुर के मार्गदर्शन में मंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता-श्रमदान का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस 2025 के तहत आयोजन

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में डॉ. संदीप कुमार चौहान, मंडल चिकित्सा अधिकारी, और मनोज कुमार गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में लोको हाईस्कूल परिसर, लोको तलैया रेलवे कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, और कस्तूरबा उद्यान के आसपास स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में आर.पी. गुप्ता, राजेश ठाकरे (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), और जितेंद्र कुमार नगर (हेड मास्टर) ने सक्रिय संचालन किया।

स्वच्छता जागरूकता रैली और श्रमदान

कार्यक्रम के तहत स्वच्छता-श्रमदान, स्वच्छता-शपथ, और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने वाले स्लोगनों जैसे "स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है", "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत", और "हम सबका एक ही सपना – स्वच्छ हो भारत अपना" के साथ पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए। रैली के माध्यम से कॉलोनीवासियों को खुले में कचरा न फेंकने, नियमित सफाई बनाए रखने, और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

सामुदायिक भागीदारी

इस आयोजन में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी जैसे नेतराम मेहरा, नितिन आदिवाल, अश्वनी, स्कूल के शिक्षक अशोक श्रीवात्री, श्रीमती सीमा, ममता, ज्योत्सना, क्षमा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सचिन, मुकेश, और स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित 50 से अधिक लोग शामिल हुए। स्थानीय कॉलोनीवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और परिसर को स्वच्छ रखने में योगदान दिया।

स्वच्छता: एक सतत प्रक्रिया

इस सफल आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। यह कार्यक्रम स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूती प्रदान करता है।

अक्षर सत्ता – सत्य और निष्पक्षता के साथ
📞 संपर्क: समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم