तिरंगा रैली और स्वच्छता संदेश
ग्राम पंचायत भानेगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर गांव में रैली निकाली। रैली के माध्यम से "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" का संदेश ग्रामवासियों तक पहुंचाया गया। इसके साथ ही, पंचायत परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मंचासीन अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, ग्रामवासियों ने स्वच्छ सूजल ग्राम संकल्प लिया, जिसमें स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई।
मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय अवसरे (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लांजी) थे। विशिष्ट अतिथियों में रेवाराम करहाटकरे (सभापति, जनपद पंचायत लांजी), सीताराम रावते (अध्यक्ष, भाजपा मंडल भानेगांव), लीलाधर रावते (पूर्व उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लांजी), ओमकार बाबा रहांगडाले (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी), राम देवीचरण ठाकरे (सरपंच, ग्राम पंचायत भानेगांव), और सुरेश पांचे (उपसरपंच, ग्राम पंचायत भानेगांव) शामिल थे।
अधिकारी और कर्मचारियों में राम गोपाल यादव (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत लांजी), लेखराम रामटेककर (खंड पंचायत अधिकारी), तरुणा वासनिक (ब्लॉक समन्वय अधिकारी), डी.एल. शरणागत (लेखापाल, जनपद पंचायत लांजी), चंद्रभूषण चौहान (प्राचार्य, भानेगांव), और सुरेशकुमार भीमटे (सहायक सचिव) उपस्थित रहे।
आयोजन का संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन मनोहर चौरे (सचिव, ग्राम पंचायत भानेगांव) ने किया। समापन के अवसर पर राम देवीचरण ठाकरे (सरपंच, ग्राम पंचायत भानेगांव) ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, और उपस्थित जनसमुदाय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
अभियान का प्रभाव
यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता के उत्सव को और अधिक उत्साहपूर्ण बनाया, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी प्रोत्साहित किया। भानेगांव की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और हर घर तिरंगा अभियान के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें