किसानों ने माइनरों के पक्कीकरण व पुलिया निर्माण की उठाई मांग

बरगी नगर, जबलपुर। बरगी बांध रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना की राइट बैंक कैनाल से जुड़ी सब माइनरों की जर्जर स्थिति ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बसहा, खापा, बंदरकोला, सगड़ा, चारघाट, रोसरा और पिपरिया माइनरों की बदहाल हालत के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुँच रहा, जिससे फसलों की पैदावार प्रभावित हो रही है। साथ ही, माइनरों पर पुलिया न होने से ट्रैक्टर, बैलगाड़ी और अन्य वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है।

अध्यक्ष अजय सिंह पटेल, जल उपभोक्ता समिति  


किसानों ने एक स्वर में इन माइनरों के पक्कीकरण और क्रॉसिंग पर पुलिया निर्माण की मांग उठाई है। जल उपभोक्ता समिति अध्यक्ष अजय सिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन और विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर रवि महाराज (रोसरा), लाटोरी लाल बर्मन (पिपरिया), अरविंद पटेल (बंदरकोला), सोनी झरिया, संतोष पटेल और अजय विश्वकर्मा (सगड़ा) सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

किसानों का कहना है कि बरगी परियोजना किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई थी, लेकिन माइनरों की खराब स्थिति उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि माइनरों का पक्कीकरण और पुलिया निर्माण कर सिंचाई व आवागमन की समस्याएँ दूर की जाएँ, ताकि खेती को नया जीवन मिल सके।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हम उन मुद्दों को सामने लाते हैं जो जनता के हित में हों और सत्य को उजागर करते हैं। इस खबर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि जबलपुर के निवासियों को समय पर सटीक जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने