लांजी, बालाघाट में किसानों की मंथन बैठक: सरकार से वादे पूरे करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

लांजी, बालाघाट, 23 अगस्त 2025 जनपद क्षेत्र लांजी के ग्राम भानेगांव में बेटा बचाओ राष्ट्रीय अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर उमरे की अध्यक्षता में आयोजित किसानों की मंथन बैठक में सरकार से चुनावी वादों को पूरा करने की जोरदार मांग उठी। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें अनसुनी रहीं, तो वे आंदोलन को और व्यापक करने के लिए तैयार हैं।


किसानों का आक्रोश: वादों पर अमल नहीं

बैठक में उपस्थित किसानों ने एक स्वर में कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान कई बड़े वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकांश आज तक पूरे नहीं हुए। उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि उनकी मांगें पूरी हों।

किसानों ने कहा, "हम सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम अपने हक के लिए चुप नहीं बैठेंगे। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।" इस मंथन बैठक में किसानों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ने का संकल्प लिया।

एकजुटता और आंदोलन की तैयारी

किसानों ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वे सरकार के साथ बातचीत को प्राथमिकता देंगे, लेकिन यदि उनकी मांगें अनसुनी रहीं, तो वे आंदोलन को और व्यापक करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, फसल नुकसान के लिए उचित मुआवजा, और अन्य कृषि-संबंधी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख उपस्थित व्यक्तित्व

बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति उमरे, जनपद सदस्य दिनेश लांडे, जनपद पंचायत श्री बेदरे जी, राम देवीचरण ठाकरे (सरपंच), ललित कबीरे (सरपंच संघ अध्यक्ष), मोहझरी उप सरपंच रीता कृष्णकांत रावते, और होमेश्वर घोरमारे (माझी सरकार अध्यक्ष, लांजी) सहित क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे। इन सभी ने किसानों के हित में एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित के मुद्दों को उजागर करना और सत्य को सामने लाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि बालाघाट और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को समय पर सटीक और प्रेरणादायक जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने