बालाघाट, 01 अगस्त 2025 – जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के रजेगांव पुलिस चौकी अंतर्गत गोंदिया-बालाघाट फोरलेन पर ग्राम मंगोली उड़ान पुल पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइकों की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक मृतक की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में से एक कुनाल पिता बीरबल वैध, खारा गांव का निवासी था। कुनाल की बाइक पर सवार गौरव पिता महेश कामड़े (17 वर्ष, खारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये युवक केरल के रहने वाले थे और गोंदिया की ओर से आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, घायल गौरव एक आईटीआई छात्र है, जो अपने दोस्त कुनाल के साथ बाइक से रजेगांव की ओर किसी काम से जा रहा था। मंगोली उड़ान पुल पर सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि हेलमेट पहने होने के बावजूद चालकों की जान नहीं बच सकी।
हादसे की सूचना मिलते ही किरनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायल गौरव को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का दुखद परिणाम माना जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, गति सीमा का पालन करें और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें।
إرسال تعليق