रीवा-रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन: त्योहारों में सुगम यात्रा का वादा

जबलपुर, 1 सितंबर 2025। पश्चिम मध्य रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहारों के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02192/02191) शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को 6-6 फेरे लगाएगी। इसमें वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जो यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेंगे।


गाड़ी संख्या 02192 रीवा से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकते हुए रात 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन त्योहारी भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

यात्री IRCTC वेबसाइट या किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से टिकट बुक कर सकते हैं। ठहराव और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद 139 या www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है।

अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उजागर करने के लिए कटिबद्ध है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

أحدث أقدم