नई दिल्ली, 01 सितम्बर 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 'वोट चोरी' की साजिश रच रहे हैं, और इसके खिलाफ जल्द ही एक बड़ा 'हाइड्रोजन बम' खुलासा होगा।
"हमने महादेवपुरा में 'वोट चोरी' का एटम बम दिखाया था। अब बीजेपी वाले तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलेगी, और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे," राहुल गांधी ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर आयोजित सभा में कहा।
वोटर अधिकार यात्रा: बिहार से क्रांति की शुरुआत
17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई 16 दिवसीय 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन 01 सितंबर को पटना में हुआ। इस यात्रा ने 25 जिलों और 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, और महागठबंधन के अन्य नेताओं ने इस दौरान जनता को वोट के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक किया।
यात्रा का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करना था। राहुल गांधी ने कहा, "वोट चोरी का मतलब है अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, और युवाओं के भविष्य की चोरी। यह सिर्फ वोट नहीं, बल्कि आपकी जमीन और राशन कार्ड भी छीन लिया जाएगा, जो अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को सौंप दिया जाएगा।"
महागठबंधन का एकजुट प्रदर्शन
पटना के गांधी मैदान से शुरू होने वाली यात्रा को आंबेडकर पार्क तक ले जाने की योजना थी, लेकिन प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे पर इसे रोक दिया। इसके बावजूद, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, माकपा नेता एम ए बेबी, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, और अन्य नेताओं ने विशाल सभा को संबोधित किया। समर्थकों ने "वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारे लगाकर उत्साह दिखाया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश जी समाजवाद की बात करते थे, लेकिन अब बीजेपी-आरएसएस की गोद में बैठ गए हैं। आगामी चुनाव में डबल इंजन सरकार हटेगी, और महागठबंधन की सरकार गरीबों, दलितों, और पिछड़ों के लिए काम करेगी।"
बीजेपी पर हमला और संविधान की रक्षा का संकल्प
राहुल गांधी ने बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही आज बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। हम इसे कभी नहीं होने देंगे।" तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को "नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह" करार देते हुए बीजेपी पर बिहार को ठगने का आरोप लगाया।
यात्रा में शामिल माकपा नेता एम ए बेबी ने कहा, "बीजेपी वोट चोरी के जरिए लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है। बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।" समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, और अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस अभियान का समर्थन किया।
बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इसे "गैर-जिम्मेदाराना" बताते हुए कहा, "राहुल गांधी की बातें समझने के लिए कई एंटीना खोलने पड़ते हैं। उनका 'एटम बम' तो दिवाली का पटाखा भी नहीं था।" बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल की रैली में भीड़ जुटाने के लिए यूपी से लोग लाए गए।
إرسال تعليق