सच्चा प्रयास संस्था के संस्थापक परवेज खान को मिला कर्मवीर अवार्ड सम्मान

जबलपुर, 27 नवंबर 2025। रेडी टू हेल्प फाऊंडेशन, जबलपुर द्वारा आयोजित भव्य “कर्मवीर अवार्ड” सम्मान समारोह में बरगी बांध क्षेत्र के गांव मनखेड़ी निवासी समाजसेवी परवेज खान को समाज कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के अब्दुल हमीद चौक स्थित गाजी बाग में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, वरिष्ठ समाजसेवी विनय सक्सेना, प्रसिद्ध पत्रकार जयंत वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

परवेज खान द्वारा संचालित सच्चा प्रयास संस्था पिछले 15 वर्षों से लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब सहायता, आपदा राहत और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान इन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर पैदल चलकर अपने गांव जा रहे करीब 20,000 प्रवासी मजदूरों को भोजन, दवाइयां, पानी, जूते-चप्पल और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई थी। यह मानवीय कार्य उस कठिन समय में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना था।

परवेज खान मनखेड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रमुख अब्दुल हफीज खान मालगुजार के सबसे छोटे पुत्र हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने हर्ष प्रकट किया है।

बधाई देने वालों में शामिल हैं
अनिल रैकवार, हरचरण सिंह, धर्मेंद्र लोधी, धीरज पटेल, ललिता काशी, रजिया बेगम, सुनील सैनी, पवन देवक, अफजल खान, पप्पू भाई जान, नन्हेंलाल रजक, राजू यादव एवं रश्मि टेकाम सहित सैकड़ों ग्रामीण और शहरवासी।

समारोह में उपस्थित लोगों ने परवेज खान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे युवा समाजसेवी हमारे समाज के लिए सच्चे कर्मवीर हैं।

परवेज खान ने सम्मान मिलने के बाद कहा,
“यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन हजारों जरूरतमंदों के लिए है जिनकी सेवा का हमें मौका मिला। सच्चा प्रयास संस्था का संकल्प है कि गांव-गांव तक मदद पहुंचे और कोई भूखा-प्यासा न रहे।”

Post a Comment

أحدث أقدم