लॉक डाउन ब्रेक करने वालों पर पुलिस ने ठोंका जुर्माना, चार दिन में 4.63 लाख रुपए का जुर्माना कर दिया

         


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लॉक डाउन-3 में मिली छूट का मनमाना फायदा उठाने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू करते हुए जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रा में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए मास्क नहीं लगाने, वाहनों में नियमानुसार नहीं चलने और बिना वजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों में 4357 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4 लाख 63 हजार 600 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रुपए का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रुपए के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।
अब तक 2073 लोगों पर मामले दर्ज-
वहीं लॉक डाउन में 21 मार्च से अब तक 1713 प्रकरण में 2073 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, भादवि के तहत कार्यवाही की गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post