जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पवन हाथी की बुधवार की रात 12 बजे मौत हो गई। पार्क प्रबंधन के अनुसार पवन काफी दिनों से बीमार चल रहा था, उसकी उम्र 11 माह थी, पार्क में उसकी मौत के बाद महावतों में शोक व्याप्त हो गया।
पार्क प्रबंधन ने गुरुवार को हाथी की मौत के बाद जरूरी कार्रवाई पूरी कराते हुए उसका अंतिम संस्कार जंगल में कराया।
चित्र हथिनी का था बच्चा-
जानकारी के अनुसार अगस्त 2018 में सीधी जिले से जंगली हाथियों को पकड़कर बांधवगढ़ लाया गया था, जहां पार्क में चित्रा नाम की हथिनी ने पवन को 11 माह पूर्व जन्म दिया था, वो पिछले कुछ सप्ताह से बीमार चल रहा था
Post a Comment